अररिया के कुर्साकांटा मध्य विद्यालय के मैदान में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि जिस तरह यूपी में कांग्रेस फिर अपने पैरों पर खड़ी हुई है बिहार में भी कांग्रेस दोबारा अपना वैभव प्राप्त करने वाली है। सिकटी विधानसभा क्षेत्र के कुर्साकांटा के चुनावी सभा में कांग्रेस के युवा तुर्क राहुल गांधी एक परिपक्व राजनीतिज्ञ के रूप में नजर आ रहे थे। अपने ओजपूर्ण शैली में श्री रहाुल ने जहां एक ओर वर्तमान राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना की वहीं कांग्रेस सरकार को गरीबों की हिमायती करार दिया। मध्य विद्यालय कुर्साकांटा के मैदान में उमड़ी हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए श्री राहुल ने नीतिश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास के दावे पर कई सवाल खड़ा किए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि राज्य में काफी विकास हुआ है। लेकिन अगर विकास हुआ है तो फिर यहां के लोग काम की तलाश में महाराष्ट्र, पंजाब और दिल्ली की ओर क्यों रुख कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि बिजली उत्पादन करूंगा पर हमें शिकायत मिली है कि क्षेत्र में दो घंटे ही बिजली मिलती है। किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है। गरीबों को काम नहीं मिल रहा है। फिर यह कैसा विकास है। श्री गांधी ने कहा कि जब केन्द्र में एनडीए की सरकार थी तो बिहार को विकास के लिए पचास हजार करोड़ दिया था और जब आज केन्द्र में कांग्रेस नीति सरकार है तो बिहार को एक लाख करोड़ रुपये दिया गया है। लेकिन यह पैसा जनता तक नहीं पहुंचा है। यहां 20-25 सालों से विकास की बात बंद है। सिर्फ जाति, धर्म के नाम पर समाज को बांट कर सरकार बनायी जा रही है। एक ओर नीतीश कुमार बीजेपी से मिलकर यहां सरकार बनाते हैं तो दूसरी ओर बीजेपी के नेता को बिहार में चुनाव प्रचार करने आने से मना करते हैं। नीतीश कुमार जब केन्द्र में रेल मंत्री थे तो गुजरात में दंगा हुआ था। ये कौन सी विचार धारा है। यह देश हिन्दु-मुस्लिम, सिख, ईसाई सबका है। कांग्रेस आज बिहार में आज अकेले खड़ी है और जातपात की नहीं विकास की राजनीति तथा यहां के युवाओं के भविष्य की राजनीति करना चाहती है। उन्होंने कहा कि रास्ता लंबा जरूर है लेकिन कांग्रेस बदलाव लाना चाहती है। और इसमें वह किसी से समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रांत में कांग्रेस नीति सरकार है वहां विकास की रफ्तार तेज है। उन्होंने कहा कि मनरेगा, किसानों की कर्ज माफी, शिक्षा का अधिकार और अब सुरक्षा का अधिकार जैसी कई काम कांग्रेस ने आम आदमी के लिए किए हैं। अब बिहार की बारी है। यहां सरकार बनेगी तो गरीबों की सरकार बनेगी। जब बिहार के लोग बाहर जाकर पंजाब, महाराष्ट्र में विकास कर सकते हैं तो वे यहां का विकास क्यों नहीं कर सकते। दूसरे प्रांतों से बिहारियों को भगाया जाता है, जिससे पूरे देश का नुकसान होता है। उन्होंने आह्वान किया कि अब यहीं काम करें और यहां विकास लाएं। नये तरीके से शुरूआत करें। युवा पीढ़ी का हाथ मजबूत करिए बिहार का धीरे-धीरे विकास होगा। उन्होंने अररिया के छह सीटों से कांग्रेस प्रत्याशी में सिकटी से शगुफ्ता अजीम, नरपतगंज से भारतेन्दू यादव, अररिया से मोईदुर्रहमान, फारबिसगंज से प्रकाश चौधरी, रानीगंज से हरि वैश्यंत्री तथा जोकीहाट से अयूब आलम को विजय बनाने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें