अविकसित दांत अब उगाये जा सकते हैं !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 14 अक्टूबर 2010

अविकसित दांत अब उगाये जा सकते हैं !!

एम्स एवं मौलाना आजाद डेंटल संस्थान के डॉक्टरों ने स्टेम सेल तकनीक से बच्चों में दूध के दांत टूटने के बाद आने वाले अविकसित दांत उगाने का दावा किया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि बीते तीन साल के अंदर 13 बच्चों पर यह प्रयोग किया जा चुका है। इनमें 100 पर्सेंट पॉजीटिव रिजल्ट आए हैं। संस्थान में दंत बाल रोग विभाग के प्रो. डा. ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा कि शोध के सकारात्मक परिणाम मिले हैं। जानवरों पर किए गए परिणाम शतप्रतिशत सफल पाए गए हैं, इसका इस्तेमाल बच्चों पर भी प्रारंभ हो गया है।

एम्स में सेंटर फॉर डेंटल एजुकेशन एंड रिसर्च की निदेशक डा. नसीम शाह ने कहाकि यहां वर्ष 2006 में पहले चरण में चार बच्चों में सफलता हासिल की है। अब तक यह संख्या 13 तक पहुंच चुकी है। अक्सर खेलते समय बच्चों के दांत में चोट भी लग जाती है। इससे दांतों के रूट डैमेज हो जाते हैं, जिससे लिगामेंट बोन बननी बंद हो जाती है, ब्लड वेसल्स नष्ट हो जाते हैं और जड़ें कमजोर हो जाती हैं, इसलिए दांत दोबारा उग नहीं पाते।

दांतों के जड़ों की हड्डी में मेम्ब्रोन, प्री डेंटल लिगामेंट और स्टेम सेल होते हैं। इन्हें दोबारा एक्टिव बनाने के लिए बच्चे की आरसीटी कर सबसे पहले संक्रमण हटाते हैं फिर जड़ खोदकर ब्लड निकाला जाता है और उसे जड़ में ही रोककर थक्का जमा लिया जाता है। इसके साथ निकले स्टेम सेल ब्लड के थक्के के साथ मिलकर वहीं ठहर जाएंगे और धीरे-धीरे डैमेज टिश्यू फिर से बनने लगेंगे।
 विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रक्रिया नार्मली 6-10 साल की उम्र के बच्चों में की जाती है। विकसित देशों में यह तकनीक काफी ज्यादा इस्तेमाल हो रही है, लेकिन भारत में ऐसा पहली बार किया गया है। उनका कहना है कि यह प्रक्रिया कोई भी डेंटल सर्जन कर सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: