आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) धन शोधन निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सकता है, जो ईडी को गिरफ्तार करने का अधिकार देता है। सूत्रों के अनुसार, ईडी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के अंतर्गत मोदी की जांच कर रहा है जिनके खिलाफ बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन द्वारा एफआईआर दर्ज की है।ईडी इस एफआईआर का भी अध्ययन कर रहा है, जिसमें 420 करोड रूपए की अनियमितता के आरोप लगे है। अधिकारियों के मुताबिक वे इस एफआईआर के जरिये पता लगा रहे है कि क्या इन प्रावधानों का इस्तेमाल मोदी को गिरफ्तार करने में किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें