केंद्र सरकार ने प्रशासनिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक विषय की जगह अब बिना किसी शीर्षक के दो पेपर कर दिए हैं। दोनों पेपर 200-200 अंक और 2-2 घंटे के होंगे।इसकी अधिसूचना कार्मिक, जनशिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने आज जारी कर दी है। मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक पेपर-1 में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषयों, भारत और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के इतिहास, भारत और विश्व का सामाजिक-आर्थिक भूगोल, भारतीय राजनीति और सरकार, सामाजिक-आर्थिक विकास, पर्यावरण के सामान्य मामले और सामान्य विज्ञान से बहुविकल्प वाले प्रश्न पूछे जाएंगे।
वहीं पेपर-2 के अंतर्गत कंप्रीहेंशन, इंटरपसर्नल स्कील के साथ कम्यूनिकेशन स्कील, लॉजिकल रीजनिंग एंड एनॉलिटिकल एबिलिटी, निर्णय क्षमता और समस्या समाधान, जनरल मेंटल एबिलिटी, दसवीं के स्तर के बेसिक न्यूमरेसी, डाटा इंटरपटेशन और 10 क्लास स्तर के अंग्रेजी भाषा के कंप्रेहेसिव स्कील के बारे में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाले जानकारों के मुताबिक सरकार के इस फैसले से सभी स्ट्रीम के छात्रों के लिए एक आम पाठ्यक्रम हो गया है जिससे इसकी तैयारी के लिए उन्हें अब किसी विषय विशेष की जानकारी होना जरूरी नहीं होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें