राजद बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार:-आडवाणी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 19 अक्टूबर 2010

राजद बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार:-आडवाणी

भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि नीतीश कुमार योग्य शासक हैं और भाजपा बेहतर कार्य करने वाली पार्टी है। आडवाणी ने आज मोतिहारी में अपने चुनावी प्रचार का आगाज़ करते हुए राजद को बिहार की हुई बर्बादी के लिए सीधा जिम्मेदार ठहराया। आडवाणी ने कहा कि कांग्रेस के समर्थन से लालू प्रसाद ने 15 सालों तक बिहार में राज कर इसे बर्बाद कर दिया।

जब यहां आरजेडी की सरकार थी तो हर ओर अराजकता और भ्रष्टाचार फैला हुआ था। अपहरण तो यहां उद्योग ही बन गया था। लेकिन इसके बाद नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने बिहार को संभाला और आज स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है।


आडवाणी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में इमानदार और अच्छा शासन खड़ा किया है। इस कारण जनता को इस सरकार में एक बार फिर भरोसा दिखाना चाहिए। आडवाणी ने जनता से इस बार एनडीए और अधिक समर्थन देने की अपील की। भाजपा नेता ने कहा कि आज बिहार के विकास की चर्चा दूसरे प्रदेश के लोग कर रहे हैं। अडवानी ने कहा कि वो काफी समय से बिहार आ रहे हैं लेकिन इस बार यहां आने में उन्हें सबसे अधिक आनंद आया है क्योंकि यहां इमानदार शासन चल रहा है। आडवाणी ने कहा कि 21वीं सदी भारत की होगी अगर सभी प्रदेश में एकसमान रूप से बेहतर शासन स्थापित हो जाये। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की चर्चा करते हुए लालकृष्ण अडवाणी ने कहा कि आज भी भाजपा उनके बताये मार्ग पर चल रही है।


लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है। उन्होंने कहा है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान के कारण आज जम्मू-कश्मीर में तिरंगा फहरा सका है। 1953 तक कश्मीर में भारत का झंडा नहीं फहरा सकता था। और आज कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला हमें सिखा रहे कि कश्मीर कैसे भारत के हिस्से आया और उसपर किसका हक है .

लालकृष्ण आडवाणी ने चुनाव सुधारों पर बात करते हुए कहा कि देश में एक साथ विधानसभा और लोक सभा के चुनाव हों। इससे सहूलियत होगी. समय की बचत होगी। साथ ही आडवाणी ने बीच में किसी भी सभा को भंग ना करने की भी बात कही। कहा, इस मसले को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री, चुनाव आयोग से भी बात की है। इसके अलावा आडवाणी ने कहा कि चुनाव में आजकल पैसे भी बहुत खर्च हो रहे। इस पर भी लगाम लगना चाहिए। अगर ऐसा हो सकेगा तो पार्टी धन कुबेरों के चंगुल से बच सकेगी। सभा को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष सीपी ठाकुर ने भी संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: