
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार से बिहार में अपना चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। इस दौरान वह केवल एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के बिहार इकाई के मीडिया प्रभारी प्रेमचंद्र मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री उस दिन अररिया जिले के नरपतगंज में सुबह 11 बजे एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा के बाद वह वापस लौट जाएंगे।
गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने भी गुरुवार को तीन जिलों में अलग-अलग चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया था। उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा के 243 सीटों के लिए छह चरणों के तहत 21 अक्टूबर से 20 नवंबर तक चुनाव होने हैं। सभी सीटों की मतगणना 24 नवंबर को होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें