दुनिया के सबसे बडे रेडलाइट इलाके के तौर पर जाने वाले कोलकाता स्थित सोनागाछी इलाके के यौनकर्मियों ने दुर्गापूजा के दौरान उनके दरवाजे से मिट्टी को लिये जाने की परंपरा का एक बार फ़िर से जोरदार विरोध किया है.सोनागाछी के यौनकर्मियों ने इस परंपरा का विरोध जताते हुये कहा कि यह उनके समुदाय के लिये‘‘कलंक’’ की बात है.सोनागाछी में यौनकर्मियों की सबसे बडी संख्या निवास करती है.
दुर्गापूजा के लिये वेश्याओं के दरवाजे से मिट्टी गणिकालय मिट्टी इस मान्यता और विश्वास के साथ ग्रहण की जाती है कि यौनकर्मियों के पास जाने वाला ग्राहक वहां जाकर अपने गुणों को छोड आता है. इस वजह से यौनकर्मियों वेश्याओं के दरवाजे की मिट्टी पूजा के लिये सर्वथा उपयुक्त मानी जाती है.
पेशे से स्वयं यौनकर्मी रह चुकी शिखा गायन जो अब दरबार महिला सामान्य समिति नाम की स्वंयसेवी संस्था की सक्रिय सदस्य भी हैं ने बताया,‘‘ हम पिछले तीन चार सालों से इस कृत्य का विरोध करते आ रहे है. आप इसके जरिये हम पर यह आरोप लगाते है कि हम अशुद्व है लेकिन हमारे दरवाजे की मिट्टी पूजा के लिये आवश्यक है.’’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें