कांग्रेस से डरी नितीश सरकार. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 16 अक्टूबर 2010

कांग्रेस से डरी नितीश सरकार.

राहुल और सोनिया के लिए सभा के जगहों पर लगाया प्रशासनिक अडंगा.


कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्टी की स्टार प्रचारक सोनिया गांधी, राज्य के अपने एक दिनी दौरे में किशनगंज और मोतिहारी की जनसभा 18 अक्टूबर को संबोधित करेंगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुताबिक किशनगंज में प्रशासन ने उस स्थल पर सभा की अनुमति अब तक नहीं दी है, जहां पार्टी चाह रही है। किशनगंज में ही सोनिया गांधी की पहली सभा होनी है। पार्टी ने यहीं विकल्प के तौर पर दूसरे सभा स्थल का चयन कर लिया। प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह शनिवार को अररिया जिले के नरपतगंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

शुक्रवार प्रदेश इकाई के मीडिया अध्यक्ष और मुख्य प्रवक्ता प्रेमचन्द्र मिश्रा ने बताया कि 14 अक्टूबर को भी कोढ़ा में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की जनसभा के लिए प्रस्तावित स्थल प्रशासन के दबाव में तीन बार बदलना पड़ा। प्रशासन कांग्रेस प्रत्याशियों की सक्रियता और नेताओं के दौरे में कई तरह के अड़ंगे डाल रहा है। बिना वजह कांग्रेस प्रत्याशियों की गाड़ियां जब्त की जा रही हैं। इन मामलों को चुनाव आयोग के संज्ञान में लाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के दौरे के बाद जदयू, भाजपा, राजद और लोजपा से जिस तरह की प्रतिक्रिया आयी है उससे जाहिर है कि वे भयभीत हो गये हैं। श्री मिश्र कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद दोनों ही जाति को आधार बना, समाज को उन्हीं खांचों में बांट कर अपनी राजनीति करते रहे हैं। लालू प्रसाद की एक टिप्पणी के जवाब में उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस से उनका साथ छूटा वह चार सीटों पर सिमट गये। अल्पसंख्यक उन्हें छोड़ चुका है। नीतीश कुमार ने तो किसी भी मोर्चे पर जनता से किया अपना वायदा पूरा ही नहीं किया।

1 टिप्पणी:

RD ने कहा…

I don't know what you want to prove, by sharing such crap on aryavart blog. I feel just like NDTV, this blog is also tilted towards Congress. Who the hell is Rahul Gandhi in terms of Bihar Politics? And why the hell the people will listen to this joker or even our own puppet prime minister. This fellow still needs to grow up, and become mature enough to make statements in his public meetings. BTW congress has lost its credibility long time back, as far as Bihar state is concerned. At the same time Nitish Government has done enough to come back in power.