बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और जदयू में फिर कलह की स्थिति पैदा हो गयी है। आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी ठाकुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वो दीघा सीट जदयू के खाते में चले जाने से नाराज़ चल रहे हैं। कल ही उन्होंने इस बात का एलान कर दिया था कि अगर दीघा सीट भाजपा के खाते में नहीं गयी तो अच्छा नहीं होगा। आज उन्होंने इस्तीफा देकर इस बात को पुष्ट कर दिया है।हालांकि, इस्तीफे की खबर मिलते ही संजय झा समेत कई अन्य नेता सीपी ठाकुर को मनाने पहुँच चुके हैं।
ठाकुर दीघा से अपने बेटे नितिन नवीन बीजेपी के टिकट पर उतारना चाह रहे हैं। लेकिन अब जदयू के खाते में इस सीट के चले जाने से नितिन नवीन को बांकीपुर से टिकट दिया गया है। सीपी ठाकुर इसी बात से नाराज़ हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें