बिहार भाजपा में घमासान, सी पी ठाकुर ने दिया इस्तीफा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2010

बिहार भाजपा में घमासान, सी पी ठाकुर ने दिया इस्तीफा.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और जदयू में फिर कलह की स्थिति पैदा हो गयी है। आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी ठाकुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वो दीघा सीट जदयू के खाते में चले जाने से नाराज़ चल रहे हैं। कल ही उन्होंने इस बात का एलान कर दिया था कि अगर दीघा सीट भाजपा के खाते में नहीं गयी तो अच्छा नहीं होगा। आज उन्होंने इस्तीफा देकर इस बात को पुष्ट कर दिया है।

हालांकि, इस्तीफे की खबर मिलते ही संजय झा समेत कई अन्य नेता सीपी ठाकुर को मनाने पहुँच चुके हैं।

ठाकुर दीघा से अपने बेटे नितिन नवीन बीजेपी के टिकट पर उतारना चाह रहे हैं। लेकिन अब जदयू के खाते में इस सीट के चले जाने से नितिन नवीन को बांकीपुर से टिकट दिया गया है। सीपी ठाकुर इसी बात से नाराज़ हैं

कोई टिप्पणी नहीं: