
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 28 विधानसभा प्रत्याशियों की चौथी सूची गुरुवार को देर रात जारी कर दी। आस्कर फर्नाडीज की ओर से जारी इस सूची में गोपालगंज से अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव, दरौंधा से पूर्व मंत्री विजय शंकर दूबे, बख्तियारपुर से रामायण यादव और बेलांगज से आजमी बारी को प्रत्याशी बनाया गया है।
कांग्रेस की पहली सूची में 77, दूसरी में 46 और तीसरी सूची में 42 उम्मीदवार घोषित किये जा चुके हैं। इस तरह पार्टी ने आज की सूची को मिलाकर 243 में से अब तक 193 प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं। सूची के अनुसार लालगंज से भरत सिंह, अलौली से राजेश सदा, नोखा से आशुतोष रंजन पाण्डेय, अतरी से अश्रि्वनी कुमार सिंह,नवादा से निवेदिता सिंह, चकाई से शशि भूषण सिंह, गोविन्दगंज से जयप्रकाश पाण्डेय, जीरादेई से विजय कुमार सिंह, गोरियाकोठी से धर्मेन्द्र कुमार वर्मा, बेगूसराय से शान्ती स्वामी, इमामगंज से फकीरचंद, दरौली से सुमित्रा देवी, एकमा से शिवकुमार सिंह, फुलवारी से जितेन्द्र कुमार पासवान, रजौली से बसंती देवी, सिकंदरा से सिधु पासवान, बनियापुर से शैलेश कुमार सिंह, बोधगया से बालिकराम, वजीरगंज से अवधेश कुमार सिंह, सिवान से श्रीकांत भारती, बाराचट्टी से बुरहान भुइया, हिसुआ से नीतू कुमार, वारसलीगंज से अरुणा देवी और झाझा से मो. इरफान प्रत्याशी बनाये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें