राबड़ी देवी के सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने आये पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद को बुधवार को जनता के विरोध प्रदर्शन तथा नारेबाजी का सामना करना पड़ा.सारण जिले के सोनपुर में यादव बहुल सबलपुर क्षेत्र में अपनी पत्नी के साथ हेलीकाप्टर से चुनाव प्रचार करने पहुंचे प्रसाद के खिलाफ लोगों के एक समूह ने नारेबाजी की और काले झंडे दिखाये. पूर्व मुख्यमंत्री के भाषण के लिए बना हुआ मंच कई समर्थकों के बैठते ही टूट गया. बाद में लालू के लिए लकड़ी की चौकी की व्यवस्था की गयी लेकिन विरोध करने पर उतारू कुछ श्रोताओं ने ‘लालू राबड़ी वापस जाओ के नारे लगाये’.
विकास कार्यो में क्षेत्र की उपेक्षा से नाराज कुछ लोगों ने नारे लगाये, ‘बिजली नहीं तो वोट नहीं.’ इसके बावजूद लालू ने अपनी पत्नी के समर्थन में चुनावी सभा में भाषण जारी रखा. राज्य में बिजली की समस्या के लिए उन्होंने राज्य की नीतीश कुमार सरकार को दोषी ठहराया. लालू ने कहा, ‘मुझे इस बार मौका दें. हम हर टोला को बिजली की सुविधा प्रदान कर दूंगा.’
1 टिप्पणी:
ओह, तो श्रीमानजी चुनाव जीतने पर हर टोला को बिजली दे देंगे?
कहाँ से लायेंगे इतनी बिजली? अपनी..... साईकिल चलाकर बनायेंगे?
उस प्रदेश के नागरिकों की बुद्धि पर तरस आता है जिन्होंने ऐसे व्यक्ति को पंद्रह साल तक राज करने दिया.
एक टिप्पणी भेजें