केंद्र सरकार अब प्रत्येक गर्भवती तथा दुग्धपान कराने वाली महिला को तीन किश्तों में कुल 4,000 रुपए मिलेंगे। यह राशि गर्भ की दूसरी तिमाही से बच्चे के छह महीने के होने तक मिलेगी।केंद्र ने बुधवार को मां तथा बच्चों के कल्याण से संबंधित 1,000 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी दे दी। केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने बताया कि मंजूर हुई इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना को 11वीं पंचवर्षीय योजना की शेष अवधि में 52 चुनिंदा जिलों में परीक्षण के तौर पर चलाया जाएगा।
आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति से स्वीकृत इस योजना के लिए केंद्र सरकार 100 फीसदी सहायता देगी। इसके लिए वर्ष 2010-11 के लिए 390 करोड़ रुपए तथा 2011-12 के लिए 610 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। सभी सरकारी तथा सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारी इस योजना के दायरे से बाहर रहेंगे। योजना के तहत सभी गर्भवती तथा दूध पिलाने वाली महिलाओं को बच्चे व मां के स्वास्थ्य व पोषण की खास जरूरतों के लिए नकद राशि मिलेगी। अनुमान है कि योजना के तहत पहले वर्ष में 52 जिलों की करीब 14 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी। योजना का लाभ पाने के लिए जरूरी होगा कि गर्भवती महिला 19 वर्ष या अधिक उम्र की हो। यह लाभ पहले दो बच्चों के जन्म तक सीमित रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें