यूनिवर्सिटी में आग, महत्वपूर्ण दस्तावेज जले ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2010

यूनिवर्सिटी में आग, महत्वपूर्ण दस्तावेज जले !

कोलकाता के प्रसिद्ध प्रेसिडेंसी कॉलेज परिसर में बनी प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। आग से कंप्यूटर, शोध सामग्री और भारी संख्या में महत्वपूर्ण दस्तावेजों के जलकर नष्ट होने की खबर है।

हालांकि दुर्गा पूजा के चलते दीवाली के बाद तक यूनिवर्सिटी में छुट्टियां हैं जिससे इस भीषण आग में किसी की जान जाने की कोई खबर नहीं है।

फायर ब्रिगेड सूत्रों के मुताबिक आग सुबह चार बजे के करीब लगी जिसपर तीन घंटों में काबू पा लिया गया। आग एक प्रयोगशाला में लगी थी जिससे शोध कार्यों और शोध सामग्री को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी की यह प्रयोगशाला भारत की सबसे अच्छी प्रयोगशालाओं में गिनी जाती है।

एक प्रोफोसर के अनुसार प्रयोगशाला में रखे सभी कंप्यूटर जलकर खाक हो गए हैं जिससे महत्वपूर्ण शोध डाटा नष्ट हो गया है।

देश के इस उच्च शिक्षा संस्थान की शुरुआत 1817 में हिंदू कॉलेज के रूप में हुई थी। 1855 में हिंदू कॉलेज का नाम बदलकर प्रेसीडेंसी कॉलेज रख दिया गया था। इसी साल 193 साल पुराने इस संस्थान को बंगाल सरकार ने यूनिवर्सिटी का दर्जा देने संबंधी बिल पास किया था।

प्रेसीडेंसी कॉलेज से विश्व की कई जानी मानी हस्तियों ने शिक्षा हासिल की है। नोबेल पुरुस्कार विजेता रविंद्रनाथ टैगोर, समाज सुधारक स्वामी विवेकानंद, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस, फिल्म निर्माता सत्यजीत रे, मार्क्सवादी नेता ज्योती बसु, अर्थशास्त्री अमर्त्यसेन और वैज्ञानिक सत्येंद्रनाथ बोस प्रेसीडेंसी कॉलेज के ही छात्र रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: