
कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की छठी सूची जारी कर दी। इस सूची में कुल 19 उम्मीदवार हैं। प्रत्याशियों में साहेबपुर कमाल से राकेश कुमार सिंह, तारापुर से संजय कुमार यादव, राजगीर से मोहिनी देवी पासवान, नालंदा से दिलीप कुमार, पटना साहिब से परवेज अहमद, पालीगंज से धमेंद्र धारी सिंह, बेलदौर से उमा देवी, बिहपुर से अशोक कुमार यादव, नाथनगर से परवेज जमाल, लखीसराय से रामशंकर शर्मा, बांकीपुर से दुर्गा प्रसाद, कुम्हरार से कपिलदेव यादव, विक्रम से इंजीनियर संजीव सिंह, अरवल से धनंजय शर्मा, घोसी से प्रो. योगेन्द्र प्रसाद यादव, गुरुवा से अनिरुद्ध प्रसाद यादव, शेरघाटी से चंद्रिका प्र. यादव, इमामगंज से सुजीत मांझी और टिकारी से रामनंदन सिंह शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि बेलदौर से पहले लक्ष्मण साहनी को व इमामगंज से फकीर चंद को उम्मीदवार घोषित किया गया था। जबकि मंगलवार को जारी सूची में इनका नाम हटा दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें