कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर चल रही जांच के क्रम में आयकर विभाग ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुधांशु मित्तल के आवास सहित दिल्ली में कुल 25 स्थानों पर छापे मारे।आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मित्तल के दिल्ली स्थित आवास व कार्यालय पर की गई छापेमारी खेल उपकरणों की आपूर्ति से जुड़े अनुबंध के संदर्भ में की गई है। एक समय मित्तल भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के सबसे करीबियों में गिने जाते थे।
राष्ट्रमंडल खेलों में कथित घोटाले को लेकर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करने की भाजपा की कोशिशों को यह तगड़ा झटका है। गौरतलब है कि राष्ट्रमंडल खेलों के खत्म होने के बाद सरकार की ओर से भ्रष्टाचार की जांच के लिए एक समिति का गठन किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें