कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार में मतदान कल. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 20 अक्टूबर 2010

कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार में मतदान कल.

बिहार विधानसभा की 243 में से 47 सीटों के लिए मतदान कल होगा। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से होने वाले प्रथम चरण के इस मतदान के दौरान अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबंध के बीच असामाजिक तत्वों और बूथ लूटेरों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिये गये हैं।

राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने आज यहां बताया कि प्रथम चरण में 46 सीटों के लिए कल सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक तथा एक मात्र सिमरी बख्तियारपुर में सात बजे से तीन बजे तक मतदान होगा। वोट डालने से पहले मतदाताओं को अपना मतदाता पहचान पत्र दिखाना होगा। जिन मतदाताओं के पास पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है वह आयोग द्वारा निर्धारित अन्य पहचान को दिखाने के बाद अपना मत डाल सकेगे। सूत्रों ने बताया कि मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। सुरक्षाकर्मी अपने..अपने क्षेत्रों में पहुंच गये हैं। इस बार सभी 47 निर्वाचन क्षेत्रों में एक.एक केन्द्रीय पर्यवेक्षक के अलावा सभी जिलों में एक..एक अलग अन्य पर्यवेक्षक तैनात किये गया है जो प्रत्याशियों के चुनाव खर्च पर भी नजर रखेंगे ।

इस बीच राज्य पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि प्रथम चरण में होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किये गये हैं। बूथ लूटने वालों और गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को देखते ही गोली मारने के आदेश सभी संबंधित जिला प्रशासन को दे दिये गये हैं। चुनाव वाले दियारा के इलाकों में अत्याधुनिक हथियारों से लैस घुड़सवार पुलिस तथा इन क्षेत्रों की प्रमुख कोसी और कमला नदियों में नौका से गश्त की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी और चुनाव पर्यवेक्षक की देखरेख में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जा रही है। जहां मतदान होने है. उन क्षेत्रों में अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने मतदाताओं में आत्मविश्वास जगाने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च भी किया। सूत्रों ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर बिहार से लगे भारत..नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा को सील करके सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। आने..जाने वालों की सशस्त्र सीमा बल .एसएसबी. के जवानों द्वारा गहन जांच की जा रही है। बल के जवानों द्वारा सीमा पर प्रशिक्षित खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे इंदिरानगर. मटियरवा. इस्लामपुर. तेलीयारी तथा भेड़ियारी के इलाके में बल के जवानों को तैनात किया गया है। राज्य पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने बताया कि बिहार से सटे झारखंड एवं उत्तर प्रदेश की अंतरराज्यीय सीमा को भी सील कर दिया गया है। साथ ही झारखंड एवं उत्तरप्रदेश के पुलिस उप महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी को अपनी-अपनी सीमाओं पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में चुनाव आयोग ने भी दोनों राज्यों के अधिकारियों को सहयोग देने का निर्देश दिया है। माओवादी क्षेत्र होने के कारण सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में एहतियात के तौर पर मतदान के समय में परिर्वतन किया गया है।

प्रथम चरण में जिन क्षेत्रों में 21 अक्टूबर को चुनाव होना है उनमें हरलाखी बेनीपट्टी खजोली बाबूबरही बिस्फी मधुबनी राजनगर सु. झंझारपुर फुलपरास लौकहा निर्मली पिपरा सुपौल त्रिवेणीगंज सु. छातापुर नरपतगंज रानीगंज सु. फारबिसगंज अररिया जोकिहाट सिकटी बहादुरगंज ठाकुरगंज किशनगंज कोचाधामन अमौर बायसी कसबा बनमंखी सु. रपौली धमदाहा पूर्णिया कटिहार कदवा बलरामपुर प्राणपुर मनिहारी सु. बरारी कोढा सु. आलमनगर बिहारीगंज सिंघेश्वर सु. मधेपुरा सोनवर्षा सु.सहरसा सिमरी बख्तियारपुर और महिषी शामिल है ।

कोई टिप्पणी नहीं: