कोलकाता में बुधवार सुबह एक मेट्रो ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर जाने से अफ़रातफ़री मच गई. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं. अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. कोलकाता के सेंट्रल स्टेशन पर बुधवार को एक मेट्रो ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गईं जिससे लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. क़रीब साढ़े नौ बजे जब मेट्रो सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचने वाली थी तभी इसकी दो बोगियाँ पटरी से उतर गईं. इससे बोगियों में फंसे यात्रियों में हड़कंप मच गया. हादसे की वजह से मेट्रो ट्रेनों की आवाजाही में बाधा आई है. लोगों का आरोप है कि कोलकाता मेट्रो के सबसे पुरानी होने के बावजूद इसके नवीनीकरण पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. हादसे के बाद मेट्रो का परिचालन रोक दिया गया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें