
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पूर्ण चुनाव आयोग कल से राज्य का दो दिवसीय दौरा करेगा. चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी और दो अन्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत एवं हरि शंकर ब्रहमा बिहार चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए 12 और 13 अक्तूबर को राज्य का दौरा करेंगे. बिहार में 21 अक्तूबर से 20 नवम्बर के बीच छह चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं.
कुरैशी के नेतृत्व में आयोग का यह दल अपनी यात्रा के दौरान भागलपुर और मुजफ्फ़रपुर जायेगा और जिले में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेगा, जहां पहले से चौथे चरण के बीच मतदान होना है. आयोग का यह दल राज्य के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से बात करेगा और साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मिलेगा.
आयोग ने आज अपने उप चुनाव आयुक्त जेपी प्रकाश और चुनाव निगरानी प्रकोष्ठ के महानिदेशक पीके दास को भागलपुर और मुजफ्फ़रपुर की यात्रा करने के लिए भेजा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें