
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने पटना में अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया. घोषणा पत्र बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जारी किया.घोषणा पत्र में कई मुद्दों को छूने का प्रयास किया गया है. घोषणा पत्र में कहा गया है कि अगर जदयू दिल्ली की सत्ता में भागीदार बनती है तो लोकसभा, विधानसभा तथा नगरीय निकायों के चुनाव एक ही समय पर कराने के प्रयास किए जाएंगे.
जदयू का मानना है कि इससे जहां सरकारी खर्च कम होगा वहीं विकास का कार्य भी नहीं रूकेंगे. घोषणा पत्र में अल्पसंख्यकों के लिए विशेष योजना बनाने तथा दलित मुसलमानों और इसाइयों को भी आरक्षण देने का वादा किया गया है. इसमें सड़कों के विकास तथा मरम्मत के लिए आवंटित की जा रही राशि को तीन गुना बढ़ाने तथा अति पिछड़े लोगों के लिए भी विशेष कार्यक्रम चलाने की बात कही गई है.
इसके अलावा घोषणा पत्र में केन्द्र प्रायोजित योजनाओं को भी समाप्त करने का वादा जदयू ने मतदाताओं से किया है. घोषणा पत्र में कहा गया है कि बिजली की स्थिति में सुधार किया जाएगा तथा गांवों में भी तीन स्तर (फेज) की बिजली आपूर्ति की जाएगी. घोषणा पत्र में भ्रष्टाचार रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का वादा भी किया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें