जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के दो दिन पूर्व के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पैंथर्स पार्टी के विधायकों ने शुक्रवार को विधानसभा के बाहर धरना दिया। मुख्यमंत्री ने दो दिनों पहले विधानसभा में कहा था कि कश्मीर एक समझौते के तहत भारत का अंग बना था, उसका विलय नहीं हुआ था। विधानसभा में गुरूवार को अध्यक्ष के आदेश पर मार्शलों द्वारा बाहर निकाले जाने के बाद भाजपा, पैंथर्स पार्टी और जम्मू मोर्चा के विधायकों ने विधानसभा के शेष सत्र का बहिष्कार करने की घोषणा की थी।
भाजपा नेताओं ने कहा कि वह तब तक सदन के बहिष्कार के फैसले को वापस नहीं लेंगे जब तक मुख्यमंत्री के उस बयान को सदन के रिकॉर्ड से हटाया नहीं जाता। उधर, पैंथर्स पार्टी के विधायक हर्ष देव सिंह विधानसभा में गए और विधानसभा अध्यक्ष को एक अर्जी सौंपी जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री के उस बयान को रिकॉर्ड से हटाने की मांग की गई है। बाद में सिंह फिर धरना-प्रदर्शन में शामिल हो गए। गौरतलब है कि विधानसभा का वर्तमान सत्र शनिवार को समाप्त हो जाएगा।
शनिवार, 9 अक्टूबर 2010
उमर अब्दुल्ला के बयान पर भाजपा और पैंथर्स पार्टी के विधायकों का धरना !!
Tags
# देश
Share This
About Kusum Thakur
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें