कंबोडिया की राजधानी नॉम पेंह में एक पुल पर हुई भगदड़ में कम से कम 339 लोग मारे गए हैं और लगभग इतने ही घायल हो गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भगदड़ तब मची जब राजधानी नॉमपेंह और पड़ोसी डॉयमंड आइलैंड को जोड़ने के लिए बत्तियां लिए खड़े कई लोगों को करंट लग गया. अधिकांश लोगों की मौत नदी में डूबने, दम घुटने या भागने के चक्कर में कुचल जाने से हुई. कंबोडिया के प्रधानमंत्री हून सेन ने घटना के लिए क्षमा मांगी है और जांच के आदेश दिए हैं. हून सेन ने देशवासियों से शांति रहने की अपील की है और दुर्घटना के पीछे आतंकी हमले की संभावना से इंकार किया है. गुरुवार को राष्ट्रीय शोक दिवस मनाने की घोषणा हुई है.
कंबोडिया की राजधानी नॉम पेंह में एक पुल पर हुई भगदड़ में कम से कम 339 लोग मारे गए हैं और लगभग इतने ही घायल हो गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भगदड़ तब मची जब राजधानी नॉमपेंह और पड़ोसी डॉयमंड आइलैंड को जोड़ने के लिए बत्तियां लिए खड़े कई लोगों को करंट लग गया. अधिकांश लोगों की मौत नदी में डूबने, दम घुटने या भागने के चक्कर में कुचल जाने से हुई. कंबोडिया के प्रधानमंत्री हून सेन ने घटना के लिए क्षमा मांगी है और जांच के आदेश दिए हैं. हून सेन ने देशवासियों से शांति रहने की अपील की है और दुर्घटना के पीछे आतंकी हमले की संभावना से इंकार किया है. गुरुवार को राष्ट्रीय शोक दिवस मनाने की घोषणा हुई है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें