एक्जिट पोल : नीतीश जीत की ओर. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 नवंबर 2010

एक्जिट पोल : नीतीश जीत की ओर.

बिहार विधानसभा चुनाव में आखिरी चरण के लिए मतदान समाप्त हो गया है और एक्जिट पोल के नतीजों में जेडीयू और बीजेपी गठबंधन को बड़ी जीत मिलने का अनुमान जताया गया है. लालू पासवान का गठबंधन दूसरे स्थान पर.


सीएनएन आईबीएन और द वीक की ओर से कराए गए सर्वेक्षण के मुताबिक जेडीयू और बीजेपी गठबंधन को भारी जीत मिलने जा रही है. इसके मुताबिक 185-201 सीटें मिल सकती हैं. वहीं स्टार एसी नीलसन सर्वे ने जेडीयू और बीजेपी को 150 सीटें मिलने की संभावना जताई है. सीवोटर ने भी एक्जिट पोल के नतीजे जारी किए हैं जिसमें जेडीयू बीजेपी के पास बिहार की सत्ता लौटती दिखाई गई है. इसके मुताबिक गठबंधन को 142 से 154 सीटें मिल सकती हैं.

सीएनएन आईबीएन के मुताबिक जेडीयू बीजेपी को 46 फीसदी वोट मिले हैं जबकि आरजेडी एलजेपी गठबंधन को 27 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं. कांग्रेस का प्रदर्शन खराब रहा है और उसे सिर्फ 9 फीसदी वोट ही मिल पाए हैं.

आरजेडी एलजेपी गठबंधन को 22 से 32 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है जबकि कांग्रेस को 6 से 12 सीटें मिल सकती हैं. वामदलों और अन्य पार्टियों को 9 से 19 सीटें मिलने का अनुमान है.

स्टार एसी नीलसन के एक्जिट पोल में आरजेडी एलजेपी गठबंधन को 243 सीटों वाली विधानसभा में 57 सीटें मिली हैं. वहीं कांग्रेस को 15 सीटें मिल रही हैं जबकि अन्य को 21 सीटें मिलने की संभावना है. सीवोटर एक्जिट पोल का अनुमान है कि लालू पासवान जोड़ी को 59 से 71 सीटें मिलेंगी और कांग्रेस 12 से 18 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर आएगी.

आईबीएन द वीक के मुताबिक नीतीश कुमार को बिहार में 54 फीसदी लोग लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं जबकि लालू राबड़ी में से किसी एक को सत्ता पर काबिज होते देखने की तमन्ना 28 फीसदी लोगों की है.

सर्वेक्षण के मुताबिक लोग नीतीश कुमार के साथ साथ सरकार के कामकाज से भी संतुष्ट हैं और इसलिए सत्ता में दूसरी बार वापसी चाहते हैं. बिहार में 6 चरणों में हुआ मतदान शनिवार को खत्म हो गया. मतगणना 24 नवंबर को होगी.


कोई टिप्पणी नहीं: