निदेशालय में उप निदेशक प्रभाकांत ने बताया कि हमने उनका बयान दर्ज किया है. राडिया ने हमें कुछ दस्तावेज देने का वादा किया है. वह जल्द ये दस्तावेज हमें सौंपेंगी. ईडी कार्यालय से बाहर आने के बाद राडिया ने पत्रकारों से कहा कि वह एजेंसी के साथ जांच में पूरा सहयोग करेंगी.
राडिया ने कहा कि मीडिया में इस बात को लेकर काफी होहल्ला था कि मैं यहां नहीं हूं. मैं यहीं हूं और अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करने का तैयार हूं. उन्होंने कहा कि यह मामला अभी उच्चतम न्यायालय में चल रहा है, इसलिए मैं इस पर और कुछ नहीं कह सकती हूं.
राडिया ने कहा कि हम पूरी तरह से पारदर्शी हैं. हमसे जो भी सूचना मांगी जाएगी या चल रही जांच में जैसे भी सहयोग की जरूरत होगी, वह दी जाएगी. चूंकि यह मामला अभी न्यायालय में चल रहा है, इसलिए मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगी. उचित समय पर मैं निश्चित रूप से आपसे बात करूंगी.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें