
शीतकालीन सत्र के आज 12वें दिन भी संसद जेपीसी की भेंट चढ़ गया। सदन नहीं चलने देने की वजह से अब पार्टियों से जुर्माना भी वसूलने की योजना बनने लगी है। जबकि आज भी सदन को हंगामे की वजह से कार्यवाही को आज दोपहर 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा।
जहां टेलीकॉम घोटाले में सरकार जेपीसी से बच रही है। वहीं विपक्ष जेपीसी की मांग पर अड़ा है। और इस बीच संसदीय कार्य राज्यमंत्री नारायण सामी ने कहा है कि हंगामे की वजह से सदन चल नहीं पा रहा है। ऐसे में सांसदों को डीए नहीं मिलना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने बताया कि मैं ने लोकसभा जेनरल सेक्रेटरी को पत्र लिखकर कहा है कि सदन में कार्यवाही नहीं चल रही है। इसलिए मुझे रोज मिलने वाला भत्ता नहीं चाहिए। वहीं बीजेपी को आड़े हांथ लेते हुए उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी भी ऐसा करेगी।
दूसरी तरफ बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि संसद नहीं चल रही है और जो नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई कांग्रेस को करनी चाहिए। जबकि संसदीय कार्य मंत्री पवन बंसल और वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने पहले ही साफ कर दिया है कि सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित नहीं किया जा सकता है।
गौरतलब है कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में फंसी सरकार जहां जेपीसी की जगह पीएसी से घोटाले की जांच कराने पर अड़ी है। वहीं विपक्ष इस मसले की जांच जेपीसी बनाकर कराना चाहता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें