मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) की सेवा गुरूवार से हरियाणा के रोहतक जिले से शुरू हो गई है। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने रोहतक में एक समारोह में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने इस मौके पर समारोह में मौजूद हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इस सेवा के तहत लिए गए कनेक्शन से फोन किया। समारोह में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सचिन पायलट भी मौजूद थे। सिब्बल ने कहा, यह सेवा अगले साल 20 जनवरी से देशभर में शुरू कर दी जाएगी।
इस योजना के तहत उपभोक्ता अपना पुराना नम्बर जारी रखते हुए मोबाइल सेवा प्रदाता कम्पनी को बदल सकेंगे। प्री-पेड और पोस्ट पेड कोई भी मोबाइल उपभोक्ता इस सेवा का फायदा उठा सकता है। ऑपरेटर बदलने के लिए उपभोक्ता को अधिकतम 19 रूपए की राशि अपने नए आपरेटर को अदा करनी होगी। इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक उपभोक्ता 1900 पर एक एसएमएस करेंगे जिसके जवाब में उन्हें एक विशेष कोड मिलेगा। नई सेवा के लिए फार्म भरते समय उन्हें इस कोड को भी देना होगा। मोबाइल नम्बर का स्थानांतरण किसी दूसरे कम्पनी के तहत करने में चार दिनों का अधिकतम समय लगेगा।
अतीत में एमएनपी योजना को कई बार टाला गया। सबसे पहले इसे मेट्रो शहरों में 31 दिसम्बर, 2009 से शुरू किया जाना था। बाद में यह कार्यक्रम बदल दिया गया और इसकी तिथि 31 मार्च, 2010 कर दी। इसके बाद तिथि बढ़ाकर 30 जून, 2010 कर दी गई।
शुक्रवार, 26 नवंबर 2010
मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलिटी सेवा शुरू !
Tags
# देश
Share This
About Kusum Thakur
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें