मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलिटी सेवा शुरू ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 26 नवंबर 2010

मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलिटी सेवा शुरू !

  मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) की सेवा गुरूवार से हरियाणा के रोहतक जिले से शुरू हो गई है। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने रोहतक में एक समारोह में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने इस मौके पर समारोह में मौजूद हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इस सेवा के तहत लिए गए कनेक्शन से फोन किया। समारोह में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सचिन पायलट भी मौजूद थे। सिब्बल ने कहा, यह सेवा अगले साल 20 जनवरी से देशभर में शुरू कर दी जाएगी।


इस योजना के तहत उपभोक्ता अपना पुराना नम्बर जारी रखते हुए मोबाइल सेवा प्रदाता कम्पनी को बदल सकेंगे। प्री-पेड और पोस्ट पेड कोई भी मोबाइल उपभोक्ता इस सेवा का फायदा उठा सकता है। ऑपरेटर बदलने के लिए उपभोक्ता को अधिकतम 19 रूपए की राशि अपने नए आपरेटर को अदा करनी होगी। इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक उपभोक्ता 1900 पर एक एसएमएस करेंगे जिसके जवाब में उन्हें एक विशेष कोड मिलेगा। नई सेवा के लिए फार्म भरते समय उन्हें इस कोड को भी देना होगा। मोबाइल नम्बर का स्थानांतरण किसी दूसरे कम्पनी के तहत करने में चार दिनों का अधिकतम समय लगेगा। 


अतीत में एमएनपी योजना को कई बार टाला गया। सबसे पहले इसे मेट्रो शहरों में 31 दिसम्बर, 2009 से शुरू किया जाना था। बाद में यह कार्यक्रम बदल दिया गया और इसकी तिथि 31 मार्च, 2010 कर दी। इसके बाद तिथि बढ़ाकर 30 जून, 2010 कर दी गई।  

कोई टिप्पणी नहीं: