लालू ने नितीश को बधाई दी ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 24 नवंबर 2010

लालू ने नितीश को बधाई दी !

बिहार विधानसभा की 243 सीटों के चुनाव में राजग को तीन चौथाई सीटें मिलनी तय है और विपक्षी राजद गठबंधन को महज 31 सीटें मिलती दिख रही हैं। उधर लालू ने भी इस प्रचंड जीत पर नीतीश को बधाई दी।प्राप्त रुझानों के मुताबिक राजग घटक के दोनों दल जदयू एवं भाजपा क्रमश: 112 एवं 91 सीटों पर आगे हैं जबकि राजद 22 लोजपा 9, कांग्रेस 7 और अन्य 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
मतगणना में 308 महिला प्रत्याशियों सहित 3,523 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक मतगणना केन्द्र पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए हैं।  

इस विधानसभा चुनाव में करीब साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा मतदाताओं के लिए 57,621 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इस चुनाव में इन प्रत्याशियों में 1,342 निर्दलीय प्रत्याशी हैं तो 1,225 राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय निबंधित पार्टियों के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे। इनमें कांग्रेस ने जहां सभी 243 सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 239 प्रत्याशियों को चुनावी समर में खड़ा किया।

जनता दल (युनाइटेड) ने 141 तो उसकी सहयोगी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 102 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने 168 ओर उसकी सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) 75 सीटों पर भाग्य आजमा रही है। छह चरणों में होने वाले इस विधानसभा चुनाव में 52 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। बांका संसदीय क्षेत्र के लिए भी उपचुनाव कराया गया जहां सात प्रत्याशी चुनावी समर में उतरे। सांसद दिग्विजय सिंह के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: