पटना में संवाददाताओं से मुखातिब लालू ने कहा, ‘‘चुनावी नतीजे रहस्यमय है। ऐसे नतीजे की हमें उम्मीद नहीं थी। यह परिणाम जादुई है। हम पता करेंगे कि आखिर यह जादू कैसे हुआ। हार-जीत की समीक्षा करेंगे। वैसे भी बिहार में रहस्य ज्यादा दिनों तक नहीं रहता।’’
लालू ने कहा कि वह ना तो किसी पर आरोप लगा रहे हैं और ना हीं किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका जता रहे हैं। लेकिन जो चुनावी नतीजे आए हैं वह रहस्यमय है। हम जहां-जहां हारे हैं वहां हमें ऐसे नतीजों की उम्मीद ही नहीं थी। लालू ने शानदार जीत के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अगुवा व निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी।
लालू के संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए पासवान ने चुनावी नतीजों पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा, ‘‘कैसे यह हुआ किसी को भरोसा नहीं हो रहा है। बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को पांच सालों के लिए जनादेश दिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दरअसल, हम नीतीश के छल-प्रपंच के बारे में लोगों को समझा नहीं सके।’’

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें