बिहार मतदान का चुनाव प्रचार समाप्त ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 नवंबर 2010

बिहार मतदान का चुनाव प्रचार समाप्त !


बिहार विधानसभा के पांचवें चरण चुनाव के तहत 35 विधानसभा क्षेत्रों में रविवार शाम पांच बजे प्रचार थम गया। बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत आगामी नौ नवंबर को शेखपुरा जिले की दो विधानसभा सीटें, नालंदा की सात सीटें, पटना की चार, भोजपुर की सात, अरवल की दो, जहानाबाद की तीन सीटें, गया और नावादा जिला की पांच-पांच सीटें शामिल हैं।

इन 35 सीटों में शेखपुरा जिले की बरबी एवं शेखपुरा, नालंदा की आस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर (अजा), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा एवं हरनौत, पटना की फुलवारी (अजा), मसौढी (अजा), पालीगंज एवं विक्रम, भोजपुर की संदेश, बरहरा, आरा, अगिआवं (अजा), तरारी, जगदीशपुर एवं शाहपुर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त जिन अन्य विधानसभा सीटों पर आगामी नौ नवंबर को मतदान होना है उनमें अवरल जिला की कुर्था एवं अरवल सीट, जहानाबाद जिला की कोसी, जहानाबाद एवं मखदुमपुर (अजा) सीट, गया जिला की बोधगया (अजा), गया शहर, बेलागंज, अतरी एवं वजीरगंज सीट तथा नवादा जिला की हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर, रजौली (अजा) एवं वारसलीगंज शामिल हैं।

बिहार के आठ जिलों के कुल 81 लाख 26 हजार 72 मतदाता आगामी नौ नवंबर को 490 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें 37 लाख 35 हजार 647 महिला मतदाता भी शामिल हैं। इन उम्मीदवारों में 58 महिलाएं और 178 निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं। बिहार विधानसभा की 35 सीटों में नौ नवंबर को चुनाव होना है। वहां कांग्रेस और बसपा ने बिना किसी से तालमेल किए सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा किए हैं और उनकी तरह ही अकेले अपने बलबूते चुनाव लड रही राकांपा, जद (एस) तथा समाजवादी पार्टी ने क्रमश: 25, 21 और 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश में सत्ताधारी जदयू एवं भाजपा ने आपसी तालमेल के साथ क्रमश: 22 एवं 13 तथा लालू प्रसाद की राजद और रामविलास पासवान की लोजपा ने क्रमश: 20 एवं 15 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जो इस बार एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।
इस बार एक साथ चुनाव लड रहे तीनों वामदलों भाकपा, माकपा एवं भाकपा माले ने इन 35 सीटों में से क्रमश: 7, दो एवं 23 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार दिए हैं। बिहार के जिन मंत्रियों के भाग्य का आगामी नौ नवंबर को फैसला होना है उनमें हरि नारायण सिंह (हरनौत), जीतन राम मांझी (मखदुमपुर), भगवान सिंह कुशवाहा (जगदीशपुर) और प्रेम कुमार (गया शहर) शामिल हैं।

अन्य प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आगामी नौ नवंबर को होगा उनमें बिहार विधानसभा में जदयू के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार (नालंदा), जदयू विधायक आशा देवी (बरहरा), सुनिल कुमार (बिहारशरीफ), पूर्व मंत्री और जदयू प्रत्याशी श्याम रजक (फुलवारी), भाजपा नेता सहदेव नारायण राय (राजगीर), अमरेंद्र प्रताप सिंह (आरा) और लोजपा प्रत्याशी दुलारचंद यादव (अरवल) शामिल हैं। इसके अलावा आगामी नौ नवंबर को जिन अन्य प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है उनमें पूर्वमंत्री और राजद प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद यादव (बेलागंज), राघवेंद्र प्रताप सिंह (बरहरा), सुरेश पासवान (अगियावां) और राजबल्लभ प्रसाद (नवादा) शामिल हैं।

दीपावली, चित्रगुप्त पूजा और भैयादूज जैसे त्योहारों की गहमागहमी के बीच इन विधानसभा सीटों के चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों के लिए पार्टी महासचिव राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री एसपी जायसवाल, मुकुल वासनिक, सुबोधकांत सहाय, सलमान खुर्शीद और सीपी जोशी सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने जनसभाएं की।

प्रदेश में सत्ताधारी जदयू और भाजपा गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज, सिने कलाकार और सांसद शत्रुन सिंहा ने प्रचार किया।
वहीं, राजद-लोजपा उम्मीदवारों के लिए राजद प्रमुख लालू प्रसाद, उनकी पत्नी और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी तथा लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने जनसभाएं और रोड शो किए। इस चरण के लिए 9143 मतदान केंद्रों पर सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराए जाने के वास्ते चुनाव आयोग ने ईवीएम की कुल 10058 कंट्रोल यूनिट एवं 11648 बैलट यूनिटों की व्यवस्था की है। इनमें नक्सल प्रभावित फुलवारी, मसौढी, पालीगंज, विक्रम, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोषी, मखदुमपुर, बोधगया, रजौली, गोविंदपुर, और अतरी में मतदान का समय सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक तथा हिलसा, बेलागंज और वजीरगंज में मतदान का समय सुबह सात बजे से अपराहन चार बजे तक निर्धारित किया गया है। बाकी अन्य सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।


कोई टिप्पणी नहीं: