येदुरप्पा पर लोकायुक्त का एतराज. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 नवंबर 2010

येदुरप्पा पर लोकायुक्त का एतराज.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की मुश्किलें बढ़ाते हुए राज्य के लोकायुक्त सुरेश हेगड़े ने भूमि घोटाले के सिलसिले में उन्हें नोटिस भेजा है. लोकायुक्त और मुख्यमंत्री में लंबे समय से नहीं बन रही है.


येदियुरप्पा को नोटिस जारी करने के बाद लोकायुक्त हेगड़े ने कहा, "इस मामले में हमें पहली नजर में आरोप सही लगते हैं. इसलिए हमने मुख्यमंत्री को नोटिस जारी किया है." चारों तरफ से फंसे येदियुरप्पा के खिलाफ अब लोकायुक्त के नोटिस से उनकी हालत और खराब हो सकती है.

भूमि घोटाले से जुड़े मामले में ही लोकायुक्त का बीजेपी से पुराना टकराव चल रहा है और उन्होंने इस्तीफा दे दिया था लेकिन बाद में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया. हालांकि अब हेगड़े का कहना है कि उन्हें इस्तीफा वापस लेने के फैसले पर अफसोस होता है.

कर्नाटक में जेडीएस लगातार येदियुरप्पा को हटाने की मुहिम चला रही है और उसी ने 18 नवंबर को लोकायुक्त के पास इस मामले की शिकायत की है, जिसके बाद उन्हें नोटिस जारी किया गया है. हेगड़े ने इस बात से इनकार किया कि वे कुछ राजनीतिक पार्टियों से मिलीभगत कर चुके हैं और राजनीतिक विद्वेष में येदियुरप्पा के खिलाफ कदम उठा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री के खिलाफ अब तक 14 शिकायतें आईं लेकिन आठ मामलों में मुख्यमंत्री को नोटिस जारी किए बगैर ही उन्हें खारिज कर दिया गया. बाकी के छह मामलों में से सिर्फ एक में मुख्यमंत्री के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं: