आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के. रोसैया ने सेहत का हवाला देते हुए इस्तीफा देने की घोषणा की है। उनकी जगह जल्द ही नए नेता का ऎलान किया जाएगा।रोसैया ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, "मैं पद छो़ड रहा हूं। आज राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन को इस्तीफा सौंप दूंगा।"" कांग्रेस से जु़डे सूत्रों ने बताया कि पार्टी विधायक दल बुधवार शाम बैठक में नए नेता का चुनाव करेगा। इस बैठक में केंद्रीय कानून मंत्री वीरप्पा मोइली भी मौजूद रहेंगे जो पार्टी के प्रदेश प्रभारी भी हैं। रोसैया ने मंगलवार को नई दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें