सोनियां का नीतीश को बधाई. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 24 नवंबर 2010

सोनियां का नीतीश को बधाई.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार में धमाकेदार जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है. कांग्रेस के लचर प्रदर्शन पर उनका कहना है कि नए सिरे से शुरुआत करनी होगी. बीजेपी पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया.


सोनिया गांधी ने बिहार के नतीजों को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने सोच समझ कर किसी गठबंधन का हिस्सा न होने का फैसला किया. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने राज्य में प्रचार किया लेकिन पार्टी पिछली बार जीती गई अपनी 9 सीटों को बचाने में भी कामयाब नहीं दिख रही है. सोनिया गांधी ने कहा कि बिहार में कांग्रेस को नए सिरे से शुरुआत करनी होगी.

सोनिया ने कर्नाटक में भ्रष्टाचार के आरोप से घिरे बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनाए रखने की तीखी आलोचना की है. उन्होंने बीजेपी पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया. खास कर उन्होंने 2जी स्पैट्रम मामले में विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री को निशाना बनाए जाने पर नाराजगी जताई. वैसे कांग्रेस ही नहीं बल्कि बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू के नेता शरद पवार ने भी येदियुरप्पा को बनाए रखने पर निराशा जताई है.

सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में देर नहीं की है. उन्होंने इस बारे में आईपीएल से जुड़ी गड़बड़ियों के मामले में विदेश राज्य मंत्री पद से शशि थरूर और आदर्श सोयाइटी घोटाले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के इस्तीफे का जिक्र किया.

कोई टिप्पणी नहीं: