देहरादून में छात्राओं का अश्लील एमएमएस बनाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 38 वर्षीय सरबजीत सिंह को पुलिस ने बालिका की शिकायत के बाद रेसकोर्स इलाके से गिरफ्तार किया।पुलिस ने बताया कि सर्वे कर नक्शा तैयार करने का काम करने वाले सरबजीत ने अपने मकान में दो छात्राओं को बतौर किरायेदार रखा था। छात्राएं तीन महीने से किराये पर रह रही थी। इस दौरान सरबजीत ने छात्राओं की वीडियो क्लिप तैयार करने की योजना बनाई। उसने एक वेबकैम छात्राओं के बाथरूम में लगा दिया।
बुधवार को एक छात्रा ने बाथरूम के रोशनदान से तार निकलते देखा तो उसे कुछ शक हुआ। उसने जब गौर किया तो पता चला कि तार का एक भाग मकान मालिक के कमरे की तरफ था तो दूसरा बाथरूम में लगे कैमरे में। उसने अपनी सहेली के साथ पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।
बुधवार को एक छात्रा ने बाथरूम के रोशनदान से तार निकलते देखा तो उसे कुछ शक हुआ। उसने जब गौर किया तो पता चला कि तार का एक भाग मकान मालिक के कमरे की तरफ था तो दूसरा बाथरूम में लगे कैमरे में। उसने अपनी सहेली के साथ पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले मकान मालिक सरबजीत को पकडा। पुलिस ने जब उससे कैमरे के बारे में पूछा तो उसने कहा कि यह तो पहले से ही वहां लगा हुआ है इसमें उसका कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस ने जब उसके लैपटॉप की जांच तो पता चला कि उक्त कैमरे से कई फुटेज उसमें रिकॉर्ड किए गए है।
पूछताछ के दौरान सरबजीत ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पूछताछ के दौरान सरबजीत ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें