बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुधवार को होने वाली मतगणना की प्रतीक्षा है। मतगणना के लिए राज्य भर में 41 केन्द्र बनाए गए हैं जहां तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक इस दिन आठ बजे से मतगणना का काम प्रारंभ होगा और 10 बजे से रूझान मिलने की संभावना है जबकि तीन बजे तक सभी सीटों के परिणाम सामने का जाने की उम्मीद है। इस दिन तमाम दावों, अनुमानों को दरकिनार करते हुए यह बात सबके सामने आ जायेगी कि बिहार की जनता ने किसे सिर का ताज बनाया है।
राज्य के 38 जिलों में 41 मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं। सीतामढ़ी, सहरसा और बांका में दो-दो मतगणना केन्द्र बनाये गये हैं, जबकि शेष सभी जिलों में एक-एक मतगणना केन्द्र होगा। सभी मतगणना केन्द्रों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। इसी दिन बांका संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव की भी मतगणना होगी।
अधिकारी के मुताबिक त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में सबसे भीतरी घेरा केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों का होगा। एक मतगणना कक्ष में 14 टेबल लगाए जाएंगे अगर कक्ष छोटा होगा तो सात टेबल ही लगाए जाएंगे। राज्य निर्वाचन विभाग के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कुमार अंशुमाली ने मंगलवार को बताया कि प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक होंगे जबकि सभी मतगणना टेबल पर "काउंटिंग माइक्रो ऑबजर्वर" होंगे। उन्होंने बताया कि सभी मतगणना की प्रक्रिया की वीडियोग्रॉफी कराई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें