हवाई कंपनियों को मराठी में उद्घोषणा की धमकी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 नवंबर 2010

हवाई कंपनियों को मराठी में उद्घोषणा की धमकी

मराठी मानुष का राग अलापने वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अब हवाई कंपनियों को भी धमकाना शुरू कर दिया है। मनसे ने जेट एयरवेज से कहा कि मुंबई से ऑपरेट होने वाली फ्लाइट में मराठी भाषा में उद्घोषणा की जाए। साथ ही यात्रियों को मराठी भाषा की फिल्में दिखाई जाए।

मनसे के विधायक नितिन सरदेसाई ने जेट एयरवेज के सीईओ को एक पत्र लिखा है। इसमें लिखा गया है कि आपको मराठी में अनाउंसमेंट शुरू करनी चाहिए। मुंबई से जाने वाली फ्लाइट्स में मराठी फिल्मों को दिखाया जाए और मराठी समाचार पत्र रखे जाएं। सरदेसाई ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जेट एयरवेज इसका ध्यान नहीं रखती है तो उन्हें विकल्प का पता होना चाहिए।

सरदेसाई ने कहा कि आपकी फ्लाइट्स में चलने वाले ज्यादातर मनोरंजन कार्यक्रम अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के होते हैं। आपको पता है कि आपकी एयरलाइन से लाखों मराठी लोग यात्रा करते हैं। इसके बावजूद आप उनकी सुविधाओं के प्रति उदासीनता दिखाते हैं। आपको ध्यान रखना चाहिए कि जेट एयरवेज का मुख्यालय मुंबई में है। जेट एयरवेज की तरफ से मनसे की इस धमकी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

कोई टिप्पणी नहीं: