मराठी मानुष का राग अलापने वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अब हवाई कंपनियों को भी धमकाना शुरू कर दिया है। मनसे ने जेट एयरवेज से कहा कि मुंबई से ऑपरेट होने वाली फ्लाइट में मराठी भाषा में उद्घोषणा की जाए। साथ ही यात्रियों को मराठी भाषा की फिल्में दिखाई जाए।
मनसे के विधायक नितिन सरदेसाई ने जेट एयरवेज के सीईओ को एक पत्र लिखा है। इसमें लिखा गया है कि आपको मराठी में अनाउंसमेंट शुरू करनी चाहिए। मुंबई से जाने वाली फ्लाइट्स में मराठी फिल्मों को दिखाया जाए और मराठी समाचार पत्र रखे जाएं। सरदेसाई ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जेट एयरवेज इसका ध्यान नहीं रखती है तो उन्हें विकल्प का पता होना चाहिए।
सरदेसाई ने कहा कि आपकी फ्लाइट्स में चलने वाले ज्यादातर मनोरंजन कार्यक्रम अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के होते हैं। आपको पता है कि आपकी एयरलाइन से लाखों मराठी लोग यात्रा करते हैं। इसके बावजूद आप उनकी सुविधाओं के प्रति उदासीनता दिखाते हैं। आपको ध्यान रखना चाहिए कि जेट एयरवेज का मुख्यालय मुंबई में है। जेट एयरवेज की तरफ से मनसे की इस धमकी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
मंगलवार, 30 नवंबर 2010
हवाई कंपनियों को मराठी में उद्घोषणा की धमकी
Tags
# देश
Share This
About Kusum Thakur
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें