पोप बेनेडिक्ट 16वें कॉन्डम को एचआईवी से लड़ने का एक साधन बताते हुए कुछ परिस्थितियों में इसके इस्तेमाल को जायज कहा है. पोप ने कुछ वक्त पहले कहा था कि एड्स के संकट को भयानक बनाने के लिए कॉन्डम ही जिम्मेदार है. अब उन्होंने पुरुष सेक्स वर्करों के पक्ष में बोलते हुए कहा कि जो लोग कॉन्डम का इस्तेमाल कर रहे हैं वे जिम्मेदारी निभा रहे हैं. पोप ने यह टिप्पणी जर्मन पत्रकार पीटर सीवाल्ड को दिए इंटरव्यू में की है. यह इंटरव्यू एक किताब में छपा है. लाइट ऑफ द वर्ल्ड: द पोप, द चर्च एंड द साइन्स ऑफ द टाइम्स नाम की यह किताब आने वाले गुरुवार को बाजार में आएगी. वेटिकन के अखबार एल' ओजेरवेतोर रोमानो ने शनिवार को इस इंटरव्यू के कुछ अंश छापे हैं. वेटिकन कॉन्डम को गर्भनिरोधन का अप्राकृतिक साधन मानते हुए इसका विरोध करता रहा है.
पोप बेनेडिक्ट 16वें कॉन्डम को एचआईवी से लड़ने का एक साधन बताते हुए कुछ परिस्थितियों में इसके इस्तेमाल को जायज कहा है. पोप ने कुछ वक्त पहले कहा था कि एड्स के संकट को भयानक बनाने के लिए कॉन्डम ही जिम्मेदार है. अब उन्होंने पुरुष सेक्स वर्करों के पक्ष में बोलते हुए कहा कि जो लोग कॉन्डम का इस्तेमाल कर रहे हैं वे जिम्मेदारी निभा रहे हैं. पोप ने यह टिप्पणी जर्मन पत्रकार पीटर सीवाल्ड को दिए इंटरव्यू में की है. यह इंटरव्यू एक किताब में छपा है. लाइट ऑफ द वर्ल्ड: द पोप, द चर्च एंड द साइन्स ऑफ द टाइम्स नाम की यह किताब आने वाले गुरुवार को बाजार में आएगी. वेटिकन के अखबार एल' ओजेरवेतोर रोमानो ने शनिवार को इस इंटरव्यू के कुछ अंश छापे हैं. वेटिकन कॉन्डम को गर्भनिरोधन का अप्राकृतिक साधन मानते हुए इसका विरोध करता रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें