
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 90 डालर प्रति बैरल पहुंचने के मद्देनजर मंगलवार आधी रात से पेट्रोल की कीमत 2 रुपये 96 पैसे प्रति लीटर बढ़ जाएंगे.
इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम तो सोमवार को ही पेट्रोल की कीमत बढ़ा देते..संसद के शीतकालीन सत्र के सोमवार को समाप्त होने के बाद पेट्रोल के दाम में 1.90 से 1.95 रुपये प्रति लीटर वृद्धि के लिये हमारे पास पेट्रोलियम मंत्रालय की मंजूरी थी लेकिन अंतिम समय में हमसे एक या दो और दिन इंतजार करने को कहा गया है.’
आईओसी और सार्वजनिक क्षेत्र की अन्य हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) और भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) को प्रति लीटर पेट्रोल बिक्री पर 4.17 रुपये का नुकसान हो रहा है क्यों कि कच्चे तेल के दाम चढ कर 90 डालर प्रति बैरल तक चले गए हैं.
प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता वाली अधिकार प्राप्त समूह की 22 दिसंबर को बैठक होने वाली है जिसमें डीजल की दरों में इस प्रकार की वृद्धि पर विचार किये जाने की संभावना है.
कच्चे तेल का भाव कल 89.34 डालर प्रति बैरल हो गया था. दिसंबर महीने में अबततक कच्चे तेल की औसत कीमत 88.47 डालर प्रति बैरल रही है. पिछली बार नौ दिसंबर को की गयी वृद्धि के समय पेट्रोल का दाम 79 डालर प्रति बैरल था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें