भारत में सुप्रीम कोर्ट के जज एचएल गोखले ने दावा किया है कि उन्होंने पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन को ए राजा के बारे में बताया था. जस्टिस गोखले ने रिकॉर्ड सामने लाते हुए कहा कि जब वे मद्रास हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे, तो उन्होंने भारत के मुख्य न्यायाधीश को जो संदेश भेजा था, उसमें साफ तौर पर टेलीकॉम मंत्री ए राजा का जिक्र था. जस्टिस बालाकृष्णन कह चुके हैं कि किसी भी केंद्रीय मंत्री का नाम उनके सामने नहीं आया था. पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा पौने दो लाख करोड़ रुपये के 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में फंसे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें