मैक्स मोबाइल फ़ोन के लिए धोनी अनुबंधित. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 8 दिसंबर 2010

मैक्स मोबाइल फ़ोन के लिए धोनी अनुबंधित.

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हाल  ही में किंगफिशर के यूबी ग्रुप से 26 करोड़ रुपए का करार करने वाले माही को एक और करोड़ों का अनुबंध हाथ लगा है। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी मैक्स अपना प्रचार करवाने के लिए भारतीय कप्तान को 29 करोड़ रुपए देगी।  

"हमें धोनी पर पूरा भरोसा है। जिस प्रकार का प्रदर्शन उन्होंने टीम के लिए दिया है वो हमारे प्रोडक्ट के फीचर्स से बिल्कुल मिलता है। इसलिए हम उन्हें अपना ब्रांड एंबेसेडर बना रहे हैं," मैक्स समूह के सीएमडी अजेय अग्रवाल ने कहा।

मैक्स मोबाइल कंपनी ने धोनी के साथ सात सालों का अनुबंध किया है। इस करार की इतनी लंबी अवधि के बारे में पूछने पर अग्रवाल जी ने बताया, "हमने ये निर्णय धोनी की मौजूदा उम्र और उनके अंदर छुपी क्षमताओं को देखकर लिया है। हमें पूरा भरोसा है कि अगले सात सालों तक भारतीय कप्तान इसी तरह चमकते रहेंगे।"

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने मशहूर उद्योगपति विजय माल्या की कम्पनी यूबी ग्रुप के साथ तीन साल के लिए 26 करोड़ रुपए का करार किया है। इसके साथ ही वे विश्व के सबसे महंगे क्रिकेट ब्रांड बन गए हैं।

वह कम्पनी के मैक्डॉवेल सोडा के साथ-साथ माल्या के पूरे ग्रुप का प्रचार करेंगे। चूंकि सरकार ने लिकर (शराब) के प्रचार पर पाबंदी लगा दी है ऐसे में मैक्डॉवेल के सोडा और मिनरल वाटर के प्रचार में धोनी नजर आएंगे। यूबी ग्रुप का कहना है कि धोनी के साथ पूरे ग्रुप के प्रचार के लिए करार हुआ है जिसमें किंगफिशर एयरलाइंस भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बीते दिनों रिति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ग्रुप के साथ तीन वर्ष के लिए 210 करोड़ रुपए का करार किया था।

धोनी ने इस करार के बाद बीते 15 वर्षो से भारतीय विज्ञापन जगत पर राज करते आ रहे सचिन तेंडुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है। यही नहीं, धोनी ब्रांड मूल्य के मामले में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की बराबरी पर आ गए हैं लेकिन एक अन्य स्टार खान-आमिर खान की बराबरी करने में उन्हें अभी थोड़ा वक्त लगेगा। आमिर ने हाल ही मध्यपूर्व की एक टेलीकॉम कम्पनी एतिसलात के साथ 30 करोड़ रुपए का विज्ञापन संबंधी करार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: