
बिहार में मधुबनी जिले के अरेरे थाना क्षेत्र में उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की कपसिया शाखा से लुटेरे ताला तोड़कर पांच लाख रुपये से ज्यादा की रकम लेकर फरार हो गए। अरेरे थाना के प्रभारी अमन कुमार रजक ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात पांच से छह लुटेरों ने कपसिया गांव में ग्रामीण बैंक से पांच लाख रुपये से अधिक लूट ले गए।
उन्होंने बताया कि सबसे पहले चोरों ने बैंक में तैनात चौकीदार को बंधक बनाया और ताला तोड़कर बैंक में से करीब पांच लाख 25 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। उन्होंन बताया कि थाने में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें