करोडो जवां दिलों की धडकन कैटरीना कैफ (26) लगातार तीसरे साल दुनिया की सबसे सेक्सी महिला चुनी गई है। शीला की जवानी से धमाल मचाने वाली कैट ने फ्रीडा पिंटो और प्रियंका चोपडा जैसी बला की खूबसूरत अदाकाराओं को मात देकर दुनिया की सबसे सेक्सी महिला का खिताब पाने में कामयाब हुई है। दुनिया की सबसे सेक्सी महिला के खिताब से लंदन के मशहूर साप्ताहिक अखबार इस्टर्न आई ने नवाजा है।सबसे सेक्सी होने के मामले में हैट्रिक जमाने वाली कैटरीना अपनी इस कामयाबी पर इतराते हुए कहती है, मुझे बहुत खुशी है कि इस्टर्न आई की सूची में मैं एक बार फिर पहले पायदान पर काबिज हूं। खुशी से चहकते हुए वह कहती है, बेशक इंग्लैंड मेरे लिए एक खास जगह है और उनकी ओर से सबसे सेक्सी चुना जाना बडे मजे की बात है। इस समर्थन के लिए मैं सभी का शुक्रगुजार हूं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें