
बिहार में अगले पांच वर्ष में 45,000 सिपाही और 5,000 सहायक पुलिस निरीक्षक (एसआई) बहाल किए जाएंगे. इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार देर शाम मुख्यमंत्री आवास पर राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने बैठक में उच्चाधिकारियों को पुलिस विभाग में बहाली की प्रक्रिया जल्द प्रारम्भ करने का निर्देश दिया है.
राज्य पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने हर हाल में पुलिस का राष्ट्रीय अनुपात हासिल करने को कहा है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 9,000 सिपाहियों व 1,000 सहायक पुलिस निरीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. बहाली की यह प्रक्रिया अगले पांच वषरें तक निरंतर चलती रहेगी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अनुपात एक लाख की आबादी पर 145 पुलिसर्मियों का है जबकि बिहार में यह अनुपात एक लाख की आबादी पर 80 पुलिसकर्मियों का है.
उन्होंने बताया कि महिला उत्पीड़न रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने राज्य के प्रत्येक जिले में महिला थाना खोलने का भी निर्देश दिया है. इसके अलावा सभी जिलों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति थाना खोलने का भी निर्देश मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों को दिया है. मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों को पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए उनकी प्रशिक्षण सुविधाएं बढ़ाने का भी निर्देश दिया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें