केंद्रीय रेल मंत्री ममता बैनर्जी ट्रेनों की स्लीपर क्लास बोगियों में महिलाओं के लिए छह बर्थ का कोटा रिजर्व करने जा रही हैं. ये छ: बर्थ अगर खाली होंगी, तो महिलाओं को इस कोटे से रिजर्वेशन आसानी से उपलब्ध हो जाएगा.
यह व्यवस्था जल्द ही मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में शुरू होने जा रही है। रेलवे प्रशासन इस तरह के संकेतों के बाद तैयारी में जुट गया है. ट्रेनों की गार्ड बोगी वाले कोच में महिलाओं और विकलांग यात्रियों के लिए बर्थ रखने का प्रावधान पहले से है.
अकेले यात्रा करने वाली महिला के बारे में भी आरक्षण चार्ट तैयार करते समय ध्यान रखा जाता है. कोशिश यही होती है कि उसे बर्थ मिल जाए। यह पहली बार है जब बोगियों में नंबर समेत छह बर्थ रिजर्व रहेंगे.
रायपुर से गुजरने वाली मेल सुपरफास्ट, गीतांजलि सुपरफास्ट, आजाद हिंद एक्सप्रेस, अहमदाबाद सुपरफास्ट, तिरुनलवेली सुपरफास्ट, अमरकंटक सुपरफास्ट, समरसता सुपरफास्ट, कोचीन एक्सप्रेस, यशवंतपुर एक्सप्रेस, जम्मूतवी आदि ट्रेनों में यह सुविधा मिलेगी.

1 टिप्पणी:
... saraahneey kadam !!!
एक टिप्पणी भेजें