प्रफुल्ल पटेल की अध्यक्षता में आज नागर विमानन मंत्रालय से जुड़ी संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया। मंत्री ने कहा कि नागर विमानन सुरक्षा परामर्श परिषद के गठन का निर्णय इसलिए किया गया क्योंकि सुरक्षा नागर विमानन क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है। किराये में प्रस्तावित वृद्धि के बारे में पटेल ने कहा कि सरकार किराये का नियमन नहीं करती है लेकिन इस पर सतत निगाह रखती है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इसमें अत्यधिक वृद्धि नहीं हो।
देश में विभिन्न निजी एयरलाइंस द्वारा किराये में वृद्धि के प्रस्ताव का उल्लेख करते हुए नागर विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने शुक्रवार को कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं ताकि किराये में अत्यधिक वृद्धि को रोका जा सके। पटेल ने कहा कि मंत्रालय इस संबंध में नागर विमानन सुरक्षा परामर्श परिषद का जल्द गठन करेगी जो हाल ही में गठित नागर विमानन आर्थिक परामर्श परिषद और नागर विमानन संरक्षा परामर्श परिषद की तर्ज पर होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें