
बिहार के विधायक और विधान पार्षद भविष्य में अपने विधायक निधि से सड़क या नाला आदि नहीं बनवा सकेंगे। नीतीश सरकार ने विधायक निधि योजना को समाप्त करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि विधायक निधि योजना में भारी अनियमितता की शिकायतें मिलती रही है।
इससे विधायकों की बहुत बदनामी होती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही इस बारे में निर्णय लेगी। नीतीश कुमार ने कहा कि इस योजना के बदले ऐसी दूसरी योजना शुरू की जाएगी जिसमें विधायकों की अनुशंसा के आधार पर उनके क्षेत्र में विकास के काम किए जा सकेंगे।
इधर उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विधायक निधि योजना को समाप्त करने के लिए कैबिनेट का निर्णय काफी होगा और जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा।
2 टिप्पणियां:
sundar
yadi humare aur raj neta bhi aisa sochte, to is desh ka bhi bhala ho jaata!
एक टिप्पणी भेजें