भारत शांति पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेगा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 8 दिसंबर 2010

भारत शांति पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेगा.

भारत ने चीन की चेतावनी को नज़रअंदाज करते हुए १० दिसंबर को यूरोपीय देश नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में होने वाले नोबेल शांति पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने का फैसला किया है। इसकी पुष्टि नोबेल समिति स्टाफ के सचिव टोरिल जोहांसन ने की है। जोहांसन ने कहा कि भारत समेत करीब ४४ देशों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है। 


चीन ने भारत सहित तमाम देशों को धमकी दी थी कि नोबेल शांति पुरस्कार समारोह में जो देश हिस्सा लेंगे, उन्हें चीन सबक सिखाएगा। भारत को यहां तक कहा गया था कि अगर वह समारोह में अपना प्रतिनिधि भेजता है तो वेन जियाबाओ की भारत यात्रा पर इसका असर पड़ सकता है। चीनी प्रधानमंत्री वेन इसी महीने भारत आने वाले हैं।


चीन की चेतावनी के बाद पाकिस्तान, सऊदी अरब और अफगानिस्तान जैसे करीब १८ देशों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने से मना कर दिया है। जबकि, श्रीलंका और अल्जीरिया ने नोबेल समिति के निमंत्रण का कोई जवाब नहीं दिया है।


जानकार मान रहे हैं कि भारत नोबेल शांति पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने के फैसले के जरिए चीन से सौदेबाजी़ कर सकता है। चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ की १५ दिसंबर से शुरू हो रही यात्रा से पहले भारत इस फैसले का कूटनीतिक इस्तेमाल करना चाहेगा। हालांकि, मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने नोबेल शांति पुरस्कार समारोह में भारत की हिस्सेदारी पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: