राष्ट्रीय राजधानी में आसाराम बापू के मध्य दिल्ली स्थित आश्रम में आज तडके एक वृद्ध महंत और उनके वाहन चालक पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया,जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में आश्रम के ही किसी व्यक्ति का हाथ होने का शक जताया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना मध्य दिल्ली स्थित राजेंद्र नगर स्थित आसाराम बापू के आश्रम में सुबह करीब चार बजे हुई. अधिकारी ने बताया कि उत्तर भारत के पांच राज्यों में आश्रम मामलों के प्रभारी महंत मनीभाई पटेल 76 और उनके चालक शैलेस पर यह हमला किया गया. उन्होंने बताया, ‘‘महंत जब सो रहे थे तभी किसी ने दरवाजा खटखटाया. जब वह बाहर आये,तब कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया. उनके चेहरे और सिर पर हमला किया गया.’’ इस पर महंत ने शोर मचाया और उनका चालक मौके पर पहुंच गया. उसपर भी उन लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले से दोनों ही लोग अचेत हो गये और उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. बहरहाल, अज्ञात लोगों के खिलाफ़ हत्या की कोशिश का एक मामला दर्ज कर लिया गया है.
सोमवार, 13 दिसंबर 2010
आसाराम बापू के एक महंथ पर हमला.
Tags
# देश
# विविध
Share This
About Kusum Thakur
विविध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें