केंद्र सरकार ने 31 वांछित आतंकवादियों को पकड़ने की बड़ी कार्य योजना बनायी है. इनमें 20 इंडियन मुजाहिदीन के हैं. दो आतंकी दानिश और इम्तीयाज उर्फ इम्मुदीन झारखंड के हैं. रांची के बरियातू के रहनेवाले हैं. करीब एक साल पहले हैदराबाद ब्लास्ट के सिलसिले में इनके बारे में जानकारी मांगी गयी थी.
हैदराबाद पुलिस ने रांची पुलिस को दोनों के बारे में सूचना देने को कहा था. तब रांची पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि वर्तमान में दोनों की गतिविधियां यहां नहीं हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन आतंकियों को पकड़ने के लिए एक विशेष दल का गठन किया है. इनकी सूची और तस्वीर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजी है.
विशेष दल इंडियन मुजाहिदीन और जमीयतुल अंसारूल मुसलमीन (जेआइएएम) के फ़रार इन आतंकियों को पकड़ने के लिए देश के अंदर समन्वित प्रयास करेगा. उन देशों से भी मदद लेगा, जहां इनके छिपे होने का संदेह है. सूत्रों के अनुसार, इन आतंकवादियों के बारे में विस्तृत जानकारी और फ़ोटोग्राफ़ खाड़ी के कुछ देशों के साथ साझा किया गया है. इनमें से कुछ पाकिस्तानी पासपोर्ट हासिल कर वहां ठहरे हुए हैं. दूसरे देश कुछ संदिग्धों पर नजर भी रख रहे हैं. बताया जाता है कि अधिकतर आतंकी या तो पाकिस्तान में हैं या मध्य-पूर्व में. करीब 10 आतंकवादी भारत में हैं
बुधवार, 15 दिसंबर 2010
आतंकवादियों को पकड़ने की योजना
Tags
# देश
# विविध
Share This
About Kusum Thakur
विविध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें