खोजी इंटरनेट साइट विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को लंदन की एक अदालत ने मंगलवार को जमानत पर रिहा कर दिया।
असांजे को स्वीडन में यौन उत्पीडन के एक मामले में जारी वारंट के आधार पर लंदन में एक सप्ताह पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। अदालत ने असांजे की जमानत की अर्जी स्वीकार करते हुए उनसे दो लाख पौंड का मुचलका दाखिल करने को कहा तथा उन पर कई पाबंदियां लगाईं।
असांजे को ब्रिटेन में रहना होगा तथा आगामी 11 जनवरी को सुनवाई पर अदालत में हाजिर होना होगा। स्वीडन की सरकार असांजे के प्रत्यर्पण की मांग कर रही है। अमेरिकी विदेश विभाग के गोपनीय संदेशों को उजागर कर असांजे ने अमेरिकी सरकार की नराजगी मोल ली है।

1 टिप्पणी:
सचाई की जीत है यह..
एक टिप्पणी भेजें