विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को जेल से रिहा कर दिया गया है. लंदन हाई कोर्ट ने एक पूर्व फैसले के खिलाफ स्वीडिश पक्ष की अपील को खारिज करते हुए असांज को सशर्त जमानत दे दी. 39 वर्षीय असांज स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने से बचने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. लाखों अहम अमेरिकी गोपनीय दस्तावेजों को उजागर कर सुर्खियों में आए असांज पर स्वीडन में यौन अपराधों के आरोप लगे हैं, जिनसे वह इनकार करते हैं. असांज ने कहा कि वह इन आरोपों से बरी हो कर अपना काम करते रहना चाहते हैं. फिलहाल असांज पूर्वी इंग्लैंड में कड़ी निगरानी में रहेंगे. उनके मामले की अगली सुनवाई जनवरी में है. असांज और उनके वकीलों का कहना है कि उनके प्रत्यर्पण के लिए हो रही कोशिशें राजनीति से प्रेरित हैं. उनका मानना है कि अमेरिका असांज को जासूसी के आरोपों में फंसाना चाहता है.
विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को जेल से रिहा कर दिया गया है. लंदन हाई कोर्ट ने एक पूर्व फैसले के खिलाफ स्वीडिश पक्ष की अपील को खारिज करते हुए असांज को सशर्त जमानत दे दी. 39 वर्षीय असांज स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने से बचने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. लाखों अहम अमेरिकी गोपनीय दस्तावेजों को उजागर कर सुर्खियों में आए असांज पर स्वीडन में यौन अपराधों के आरोप लगे हैं, जिनसे वह इनकार करते हैं. असांज ने कहा कि वह इन आरोपों से बरी हो कर अपना काम करते रहना चाहते हैं. फिलहाल असांज पूर्वी इंग्लैंड में कड़ी निगरानी में रहेंगे. उनके मामले की अगली सुनवाई जनवरी में है. असांज और उनके वकीलों का कहना है कि उनके प्रत्यर्पण के लिए हो रही कोशिशें राजनीति से प्रेरित हैं. उनका मानना है कि अमेरिका असांज को जासूसी के आरोपों में फंसाना चाहता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें