गैर पारदर्शी तरीके से 85 लाइसेंस हासिल करने वाली दूरसंचार कंपनियों को सरकार एक सप्ताह में कारण बताओ नोटिस जारी करेगी। इंडिया टेलीकॉम 2010 सम्मेलन के मौके पर दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि हम आपरेटरों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी कर लेंगे।
सरकार ने इससे पहले कहा था कि वह इन 85 लाइसेंसधारकों को नोटिस जारी करेगी। इन आपरेटरों से पूछा जाएगा कि आवेदन के समय गलत जानकारी देने की वजह से क्यों न उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाए। आपरेटरों को नोटिस का जवाब देने के लिए 60 दिन का समय दिया जाएगा। कई कंपनियों पर इस तरह के आरोप लग रहे हैं कि 2007 में 2जी स्पेक्ट्रम के लिए आवेदन करते समय उन्होंने सभी जानकारियों का खुलासा नहीं किया था।
सिब्बल ने इससे पहले कहा था कि दूरसंचार विभाग (डॉट) 2006 से सेवाएं समय पर शुरू नहीं करने के कारण कुल 119 मामलों में नोटिस जारी करेगा। दूरसंचार नियामक ट्राई ने पिछले महीने कहा था कि सकार इतिसालात (स्वान), यूनिनोर और वीडियोकान सहित पांच कंपनियों को जारी 62 लाइसेंसों को रद्द कर दे। ट्राई ने इतनी सख्त सिफारिश इसलिए की है, क्योंकि ये कंपनियां अनुबंध के अनुसार सेवा शुरू करने की प्रतिबद्धता को पूरा नहीं कर पाई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें